Nothing Phone 2:फ्लिपकार्ट रिपब्लिक डे पर कई फ़ोन पर बम्फर ऑफर ला रहा है| उनमे से एक नथिंग का स्मार्टफोन भी शामिल है| रिपब्लिक डे के सेल पर Nothing Phone 2 पर 10000 तक का छूट फ्लिपकार्ट पर मिल रहा है,और साथ ही में डेबिट कार्ड और क्रेडिट कार्ड यूज़ करके और 2000 से 2500 तक छूट पा सकते है| जो की नीचे दिया गया है|
Nothing Phone 2 at Discount:
Nothing Phone 2 के फ़ोन पर रिपब्लिक सेल में फ्लिपकार्ट बम्फर छूट दे रहा है|इस सेल में कई कंपनी के स्मार्टफोन पर छूट मिल रही है| इनमे से नथिंग फ़ोन पर भी बम्फर छूट है|रिपब्लिक डे पर सेल फ्लिपकार्ट 14 जनवरी को शुरू होने वाली है|नथिंग ने सेल शुरू होने से पहले ही अपने नथिंग फ़ोन 2 और फोनो पर मिलने वाली छूट का खुलासा कर दिया है| न्यूज़ की माने तो नथिंग फ़ोन 2 के 12 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वाले मॉडल पर 10000 तक डिस्काउंट मिलेगा|
Nothing Phone 2 एक्सट्रा डिस्काउंट:
आपको बता दे की सेल के अलावा भी छूट लेने के लिए नथिंग फ़ोन ने आईसीआईसीआई बैंक का डेबिट या क्रेडिट कार्ड उपयोग करके 2000 रूपये की छूट देने की घोषणा की है| इसके अतिरिक्त, ग्राहकों को पुराने फ़ोन को एक्सचेंज करने पर 2500 से 3000 तक का बोनस भी पा सकते है| इस फ़ोन की कीमत 44999 होती है लेकिन सेल पर 10000 तक छूट मिल रही है|इसमें 50 MP+ Camera और 4700mAh बैटरी दिया गया है|ऐसे काफी फीचर है, जो दिए गए है|
Read more:
Nothing Phone 2a: यह फ़ोन तहलका मचाने आ रहा है,वन प्लस को देगा टक्कर, जानिए क्या होगा नया
Nothing Phone 2 स्पेसिफिकेशन:
Android v13 के साथ नथिंग फ़ोन में कई खुबिया है।ऐसे में इस समय आप फ़ोन लेने को सोच रहे है तो एक बार Nothing Phone 2 स्पेसिफिकेशन्स और प्राइस जरूर देखे|,क्योकि न केवल इसमें 50 MP+ कैमरा मिल रहा बल्कि इसमें Qualcomm Snapdragon 8+ Gen1 Chipset का पावरफुल प्रोसेसर और 5g के साथ कई और फीचर मिल रहा है जो की नीचे टेबल में दिए है|
Nothing Phone 2 डिस्प्ले:
नथिंग के इस फ़ोन में 6.7 inch का Flexible LTPO AMOLED Screen मिलता है,जिसमे 1080 x 2412 pixels का रेसोलुशन डिस्प्ले और 120 Hz का रिफ्रेश रेट दिया गया है| और इसमें 394 ppi का पिक्सेल डेंसिटी के साथ Punch Hole डिस्प्ले भी मिलता है|
Nothing Phone 2 कैमरा:
Nothing Phone 2 का यह फ़ोन डबल कैमरा के साथ आ मिल रहा है,जिसमे प्राइमरी कैमरा 50 MP + 50 MP With OIS के साथ आ रहा है,जो की काफी अच्छा माना जाता है, तथा फ्रंट कैमरा 32 MP के साथ आ रहा है| और वीडियो रिकॉडिंग के लिए 4K @ 30 fps UHD का प्रयोग किया गया है|
Nothing Phone 2 रैम & स्टोरेज:
किसी भी फ़ोन को बेहतर चलाने के लिए तथा मेमोरी सेव करने के लिए पावरफुल रैम और इंटरनल मेमोरी की जरूरत है, ऐसे में इस स्मार्टफोन में 8 GB RAM और 128 GB Internal Memory दी गयी है| और इसमें मेमोरी कार्ड क्लॉट नहीं है |
Nothing Phone 2 बैटरी:
किसी फ़ोन को पावरफुल बनाने के लिए उसे बैटरी की बहुत जरुरी है. ऐसे इसमें 4700 mAh बैटरी का उपयोग किया गया है | जिससे काफी समय तक फ़ोन का उपयोग कर सकते हैं.और फ़ास्ट चार्जिंग के लिए इसमें 45 W का फ़ास्ट चार्जर दिया गया है जिससे फ़ोन को फ़ास्ट चार्ज होने में हेल्प मिलती है|