मुख्य बिंदु
Mr Bachchan First Look:रवि तेजा ने अपने सोशल मिडिया पर अपनी आने वाली अगली फिल्म Mr Bachchan का First Look वाला Poster को शेयर किया| जिससे लोग इस पोस्टर को देख कर लोग रवि तेजा की प्रसंसा कर रहे है| लोगो का कहना है की उनका लुक हूबहू मिस्टर बच्चन की तरह लग रहा है लोगो का कहना है की इनका लुक 70-80 दशक की तरह दिखाया गया है |
विस्तार
Mr Bachchan First Look:
इस फिल्म में मुख्य भूमिका में रवि तेजा होंगे यह फिल्म हरीश शंकर के डायरेक्शन में बनेगी इससे पहले भी रवि तेजा और हरीश शंकर एक साथ काम कर चुके है और निर्माताओं ने रविवार को फिल्म की फर्स्ट लुक का पोस्टर के फिल्म का शीर्षक की भी घोषणा की आने वाली तेलगु फिल्म का नाम ‘मि. बच्चन’ रखा गया रवि तेजा जो खुद दिग्गज अभिनेता अमिताभ बच्चन के फैन हैं, वे इस फिल्म के पोस्टर में पूरी तरह से अपने पसंदीदा स्टार के लुक में नजर आ रहे हैं।
‘मिस्टर बच्चन का फर्स्ट लुक’
Mr Bachchan First Look :मिस्टर बच्चन का पोस्टर आने के बाद फैंस में एक अलग प्रकार का जोश देखने को मिल रहा है |इस पोस्टर में रवि तेजा दो पहिये वाहन पर सिरिअस बैठे नज़र आ रहे है| और उनके पीछे अमिताभ बच्चन का लुक वाला पोस्टर नज़र आ रहा है| इस पोस्टर में रवि तेजा लंबी मूछ और बालो में हूबहू 70-80 दशक वाले अमिताभ बच्चन की तरह नज़र आ रहे है |
एक्स पर शेयर किया फिल्म का फर्स्ट लुक
Mr Bachchan First Look :रवि तेजा ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर अमिताभ बच्चन वाला अपना लुक शेयर किया। इस पोस्टर के साथ उन्होंने बिग बी की फेमस डायलॉग की एक लाइन भी ट्वीट की। तेजा ने लिखा, ‘अमिताभ बच्चन नाम तो सुना होगा। रवि तेजा ने कहा अमिताभ बच्चन सर के नाम वाला किरदार निभाना सम्मान की बात है।
#MrBachchan Naam tho suna hoga 😉
Honoured to play the character with the name of my favourite @SrBachchan saab 🤗🙏@harish2you @peoplemediafcy @TSeries pic.twitter.com/CHMOvgh3bo
— Ravi Teja (@RaviTeja_offl) December 17, 2023
2024 में रिलीज होगी फिल्म
Mr Bachchan First Look :यह फिल्म 2024 में रिलीज की जाएगी बता दे की रवि तेजा और डायरेक्टर हरीश शंकर के साथ ये तीसरी मूवी होने वाली है| इससे पहले ये दोनों 2006 में आई फिल्म शॉक और 2011 में आई मिरापाके में काम किये थे | बाकि और कुछ खास जानकारी निकल की नहीं आई हैं |
यह पढ़े:Dunki Advance Booking
फिल्म ईगल में आएंगे नजर आएंगे रवि तेजा
इससे पहले अक्टूबर में रवि तेजा के साथ बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति सेनन की बहन नुपुर सेनन ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की। उन्होंने रवि तेजा स्टारर तेलुगु फिल्म टाइगर नागेश्वर राव से डेब्यू किया। डायरेक्ट वामसी द्वारा निर्देशित इस पीरियड एक्शन थ्रिलर फिल्म में अनुपम खेर, रेनू देसाई, जिशु सेनगुप्ता, गायत्री भारद्वाज और मुरली शर्मा भी महत्वपूर्ण भूमिका में थे। आने वाले दिनों में रवि फिल्म ईगल में नजर आएंगे, जिसे कार्तिक गट्टमनेनी लिखा और डायरेक्ट किया है। यह फिल्म 13 जनवरी 2024 को थिएटर में रिलीज होगी।
Maa Jathara shuru :))
Here's #Eagle first single #AaduMacha for you all!
– https://t.co/kRLfIDIelc#EAGLEonJan13th pic.twitter.com/adU0kUdlFV
— Ravi Teja (@RaviTeja_offl) December 5, 2023