Lava Yuva 4 Pro 5G:भारतीय टेक कंपनी लावा पिछले कुछ वर्षो से अपने फ़ोन में काफी बदलाव ला रही है,जिससे एक बार फिर भारत में अपने फ़ोन से सबको दीवाना बनाते जा रही है ऐसे में इस बार Lava Yuva 4 Pro 5G जैसा खतरनाक फ़ोन की न्यूज़ लिक हुई है| जिसके स्पेसिफिकेशन्स और प्राइस के बारे में हम आपको आगे पुरे विस्तार से बताने वाले है| इसमें 50 MP+ Camera और 5000mAh बैटरी दिया गया है|ऐसे काफी फीचर है, जो दिए गए है|
Lava Yuva 4 Pro 5G स्पेसिफिकेशन्स:
Android v14 के साथ आने वाले इस फ़ोन में कई खुबिया है जिससे इस फ़ोन काफी पावरफुल बनाया जा रहा है क्योकि न केवल इसमें 50 MP+ कैमरा मिल रहा बल्कि इसमें Mediatek Dimensity 6080 Chipset का पावरफुल प्रोसेसर और 5g के साथ कई और फीचर मिल रहा है जिससे फ़ोन को काफी स्मूथ चलाया जा सकता है इसके साथ ही कई और जानकारी नीचे टेबल में दिए है|
Lava Yuva 4 Pro 5G डिस्प्ले:
लावा के इस फ़ोन में 6.58 inch का IPS Screen मिलता है जिसमे 1600 x 720 pixels का रेसोलुशन डिस्प्ले और 90 Hz का रिफ्रेश रेट दिया गया है| और इसमें 267 ppi का पिक्सेल डेंसिटी के साथ Punch Hole Display भी मिल रहा है|
Lava Yuva 4 Pro 5G कैमरा:
यह फ़ोन डबल कैमरा के साथ आ रहा है|जिसमे प्राइमरी कैमरा 50 MP + 2 MP के आ रहा है जो की काफी अच्छा माना जाता है तथा फ्रंट कैमरा 16MP के साथ आ रहा है,और वीडियो रिकॉडिंग के लिए 1080p FHD का प्रयोग किया गया है|
Lava Yuva 4 Pro 5G रैम & स्टोरेज:
किसी भी फ़ोन को बेहतर चलाने के लिए तथा मेमोरी सेव करने के लिए पावरफुल रैम और इंटरनल मेमोरी की जरूरत है, ऐसे में इस स्मार्टफोन में 8 GB RAM + 8 GB Virtual RAM और 128 GB Internal Memory दी गयी है| और इसमें मेमोरी कार्ड स्लॉट भी दिया गया है, जिसे 1 TB तक बड़ा सकते है|
Lava Yuva 4 Pro 5G लांच डेट:
ऐसा लग रहा जैसे साल 2024 फ़ोन का बहार लेकर आया है इस साल पहले ही महीने में One Plus ,Motorola जैसे एक से बढ़कर एक फ़ोन लांच हुए ऐसे में एक और फ़ोन लावा के लाना की न्यूज़ आ गयी इसकी लांच डेट अभी कन्फर्म नहीं बताई गयी है बस कुछ फीचर्स लिक हुए है जो की दर्शको को काफी पसंद आ रहा है और काफी अच्छा रेस्पॉन्स भी मिल रहा है| यह सब न्यूज़ पोर्टल से जानकारी मिली है|