Dunki Box Office Collection Day 5: शाहरुख़ खान की फिल्म 21 दिसम्बर को रिलीज हुई थी| आज उसका पांचवा दिन है| फिल्म को काफी पसंद किया जा रहा है| फिल्म आज 100 करोड़ भी पर कर गयी है| शाहरुख़ खान के जीवन की ये 10वीं फिल्म बन चुकी है जो 100 करोड़ का आकड़ा पर की है |
Dunki Box Office Collection Day 5:बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की तो फिल्म डंकी ने पहले दिन 30 करोड़ से ओपनिंग ली. हालांकि दूसरे दिन ही फिल्म की कमाई में गिरावट देखने को मिली. शुक्रवार को यानी दूसरे दिन फिल्म ने केवल 20.5 करोड़ रुपए कमाए. वहीं तीसरे दिन यानी शनिवार को फिल्म का कलेक्शन 25.5 करोड़ रहा. तीसरे दिन फिल्म फिर से बढ़ोत्तरी करना शुरू किया| जबकि चौथे दिन डंकी ने 31 करोड़ का कारोबार किया. माना जा रहा की क्रिसमस की छुटियो में फिल्म और अच्छा करेगी| पांचवें दिन यानी सोमवार को 30 से 35 करोड़ का कलेक्शन कर सकती है.
इसे पढ़े:Mr Bachchan First Look:’मिस्टर बच्चन का फर्स्ट लुक’ आते ही प्रशंकों में ख़ुशी का लहर
राष्ट्रपति भवन में रखी गई ‘डंकी’ की स्क्रीनिंग
Dunki Box Office Collection Day 5:आपको बता दे की डंकी लोकप्रियता यह तक की शाहरुख खान की फिल्म डंकी की राष्ट्रपति भवन में स्पेशल स्क्रीनिंग रखी गई थी|