मुख्य बिंदु
Dunki Advance Booking:इस साल 21 दिसम्बर को रिलीज होने वाली शाहरुख़ खान की मूवी Dunki Advance Booking स्टार्ट हो गयी है| जिसका काफी अच्छा प्रदर्शन देखने को मिल रहा है| साल 2023 में शाहरुख़ खान की ये तीसरी फिल्म होने वाली है | बाकि दोनों फिल्म जवान और पठान ने बॉक्स ऑफिस में धमाल मचाई थी |अनुमान लगाया जा रहा है, की इस साल के लास्ट में आ रही|शाहरुख़ खान की Dunki फिल्म भी बॉक्स ऑफिस में धमाल मचाएगी इस फिल्म की टक्कर साउथ के रिबेल स्टार प्रभास के फिल्म salaar से होने वाली है |
विस्तार
Dunki Advance Booking:
Dunki Advance Booking :शाहरुख़ खान की इस फिल्म की एडवांस बुकिंग एक रिपोर्ट के अनुसार उत्तरी अमेरिका में शानदार प्रदर्शन कर रही है| सिनेहब की रिपोर्ट के अनुसार राजकुमार हिरानी के निर्देशन जवान को छोड़कर सभी बॉलीवुड फोल्मो से आगे है उत्तरी अमेरिका में पहले दिन कुल कमाई लगभग $210,000 ( ₹1.74 crore) है| जबकि 15000 टिकट बेचे गए है विदेशो में फिल्म के लिए एडवांस बुकिंग पिछले हफ्ते शुरू हुई और इससे भारी भीड़ देखी गयी है |
अनुमानित कमाई :
शाहरुख़ खान की अभी तक इस फिल्म की एडवांस कमाई का अनुमान 25 करोड़ लगाया जा रहा है| और इस सप्ताह 124 करोड़ का अनुमान लगाया जा रहा है | क्रिसमस और नए साल की त्योहारों में बिक्री बढ़ने की उम्मीद है| शाहरुख़ खान की इस साल आई फिल्मे जवान और पठान दोनों फिल्मे बॉक्स ऑफिस पर 1000 करोड़ कमाई की| इस फिल्म का भी अनुमान लगाया जा रहा है की ये भी 1000 करोड़ पर कर जाएगी |
Dunki बजट :
शाहरुख़ खान की इस फिल्म का बजट 120 करोड़ बताया जा रहा है |जो की इस साल आई शाहरुख़ खान का तीनो फिल्मो की बजट की सबसे कम बजट वाली फिल्म है| इससे पहले आई फिल्मे जवान और पठान का बजट 250 से 300 करोड़ था |
फिल्म की स्टारकास्ट
डंकी’ की स्टार कास्ट की बात करे तो शाह रुख खान (हार्डी सिंह ढिल्लो) के अलावा विक्की कौशल (सुखी ) , बोमन ईरानी और तापसी पन्नू नजर आएंगे।
Read more:
क्रिसमस का हुआ फायदा ,SRK ने 100 करोड़ का आकड़ा 10वीं बार पार किया
Dunki की टक्कर salaar से होगी
डंकी’ की पर्दे पर प्रभास की फिल्म सालार से भिड़ने वाली है। सालार को यहां निर्देशक प्रशांत नील द्वारा निर्देशित किया गया है तो वहीं, डंकी का निर्देशन राजकुमार हिरानी ने किया है अब ये देखना है की साल 2023 में शाहरुख़ की दो फिल्मे जवान और पठान दोनों फोल्मो को कोई भी फिल्म नहीं रोक पाई है क्या सालार डंकी को रोक पायेगी शाहरुख़ की पिछली दो फिल्मे सुपरहिट हो रही है वही प्रभास की पिछली फिल्मे फ्लॉप हुई है देखना है की सालार से प्रभास कमबैक करेंगे की नहीं यही ये भी देखना पड़ेगा की निर्देशन राजकुमार हिरानी की देख रेख में बनी डंकी कितनी बड़ी हिट होगी
1 thought on “Dunki Advance Booking:शाह रुख खान की Best फिल्म ‘डंकी’ की शुरू हुई एडवांस बुकिंग ने मचाया धमाल यहाँ देखे”