अब तक का Best फ़ोन POCO X6 Pro हुआ इंडिया में लॉन्च, यहां देखे इसका प्राइस और स्पेसिफिकेशन्स

POCO X6 Pro की जब से न्यूज़ आई थी तब से कस्टमर बेसब्री से इस फ़ोन का इंतजार कर रहे थे| पर अब यह  फ़ोन 11 जनवरी नए साल पर लांच हो गया है।POCO X6 Pro  Specifications औरPOCO X6 Pro Price in India भी लोगो को  काफी पसंद आ रहा है, इसमें 64 MP+ Camera और 5500mAh बैटरी दिया गया है|ऐसे काफी फीचर है, जो दिए गए है|

POCO X6 Pro स्पेसिफिकेशन्स :

Android v14 के साथ लांच होने वाले इस फ़ोन में कई खुबिया है।ऐसे में इस समय आप फ़ोन लेने को सोच रहे है तो एक बार POCO X6 Pro स्पेसिफिकेशन्स और प्राइस      जरूर देखे|, क्योकि न केवल इसमें 50 MP+ कैमरा मिल रहा बल्कि इसमें  MediaTek Dimensity 8300 Ultra का पावरफुल प्रोसेसर और 5g के साथ कई और फीचर मिल रहा है जो की नीचे टेबल में दिए है|

Aspect Specification
General
Operating System Android v14
Thickness 8.35 mm
Weight 190 g
Fingerprint Sensor In Display
Display
Type OLED
Size 6.67 inches
Resolution 1220 x 2712 pixels
PPI 446
HDR Support HDR10+
Brightness 1800 Nits Peak
Touch Sampling Rate 2160Hz
Protection Corning Gorilla Glass
Refresh Rate 120 Hz
Camera
Main Camera Setup Triple
Main Camera Resolution 64 MP, 8 MP, 2 MP
Video Recording (Main) 4K @ 24 fps
Front Camera Resolution 16 MP
Technical
Chipset Mediatek Dimensity 8300 Ultra
CPU Octa Core (3.35 GHz)
RAM 8 GB
Internal Memory 256 GB
Memory Card Slot Not Supported
Connectivity
Network Support 4G, 5G, VoLTE
Bluetooth v5.4
Wi-Fi Yes
NFC Yes
USB USB-C
IR Blaster Yes
Battery
Capacity 5500 mAh
Fast Charging 67W
Additional Features
FM Radio No
3.5mm Headphone Jack No
Water Resistance Not Water Proof

 

POCO X6 Pro डिस्प्ले:

POCO X6 Pro
POCO X6 Pro

पोको  के इस फ़ोन में 6.67 inch का OLED Screen मिलता है,जिसमे 1220 x 2712 pixels का रेसोलुशन डिस्प्ले और 120 Hz का रिफ्रेश रेट दिया  गया है| और इसमें 446 ppi का पिक्सेल डेंसिटी के साथ Punch Hole डिस्प्ले भी मिल रहा है|

POCO X6 Pro कैमरा:

POCO X6 Pro
POCO X6 Pro

 

POCO X6 Pro का यह फ़ोन ट्रिपल कैमरा के साथ आ रहा है,जिसमे प्राइमरी कैमरा 64 MP + 8 MP + 2 MP With OIS के साथ आ रहा है,जो की काफी अच्छा माना जाता है, तथा फ्रंट कैमरा 16 MP के साथ आ रहा है| और वीडियो रिकॉडिंग के लिए 4K @ 24 fps UHD का  प्रयोग किया गया है|

POCO X6 Pro रैम & स्टोरेज:

किसी भी फ़ोन को बेहतर चलाने के लिए तथा मेमोरी सेव करने के लिए पावरफुल रैम और इंटरनल मेमोरी की जरूरत है, ऐसे में इस स्मार्टफोन में 8 GB RAM और 256 GB Internal Memory दी गयी है| और इसमें मेमोरी कार्ड क्लॉट नहीं है |

POCO X6 Pro बैटरी:

किसी फ़ोन को पावरफुल बनाने के लिए उसे बैटरी की बहुत जरुरी है. ऐसे इसमें 5500 mAh बैटरी का उपयोग किया गया है | जिससे काफी समय तक फ़ोन का उपयोग कर सकते हैं.और फ़ास्ट चार्जिंग के लिए इसमें 67 W का फ़ास्ट चार्जर दिया गया है जिससे फ़ोन को फ़ास्ट चार्ज होने में हेल्प मिलती है|

 Read More:Asus Rog Phone 8 Pro,price,Specification & Launch date

POCO X6 Pro प्राइस:

नए साल के पहले ही महीने में लांच लांच हुआ ये फ़ोन जिसे काफी पसंद किया जा रहा है। जिसमे 64 MP + कैमरा ,5500 mAh बैटरी और साथ में 120Hz का डिस्प्ले रिफ्रेश रेट के साथ आ रहा है जिससे पता चलता है की इस फ़ोन बहुत पावरफुल होने के साथ ही POCO अपने कस्टमर को इस फ़ोन को खरीदने पर बड़ा ऑफर भी दे रहा है. इस फ़ोन  का इंडिया में  कीमत 26999 रू है|

POCO X6 Pro लांच डेट:

POCO के फ़ोन का सबको बहुत बेसब्री से इंतजार रहता है, अब POCO ने इस फ़ोन को इंडिया में 11 जनवरी में लांच कर दिया है जो की दर्शको को काफी पसंद आ रहा है और काफी अच्छा रेस्पॉन्स भी मिल रहा है| जोकि काफी ऑफर भीं  दे रहा पोको अपने कस्टमर को जिससे लोग और इस फ़ोन को लेने के लिए उत्साहित है| यह सब न्यूज़ पोर्टल से जानकारी मिली है|   

Leave a Comment